बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot in Gopalganj: ज्वेलरी शॉप में गन पॉइंट 10 लाख के जेवर लूटे, भागते समय एक को मारी गोली - etv bihar news

गोपालगंज में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर 10 लाख रुपए की ज्वेलरी (Loot in Gopalganj) की लूट हुई है. दुकान में घुसते ही लुटेरों ने कहा कि साइलेंट हो जाओ, और भागते समय एक को गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार 6 की संख्या में अपराधी आए थे, हेलमेट और नकाब पहने थे. सभी के हाथ में हथियार था. करीब 10 लाख से 12 लाख रुपए की लूट हुई है.

ज्वेलरी दुकान में लूट
ज्वेलरी दुकान में लूट

By

Published : May 29, 2022, 10:10 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने ज्वेलरी शो रूम को लूट (Criminals Looted Jewelery Shop in Gopalganj) लिया.माझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पुरानी बाजार निवासी स्व. महाबीर प्रसाद के बेटा प्रयाग सोनी की पिछले 30 वर्षों से मनषा ज्वेलर्स की दुकान है. रोज की तरह गया सोनी अपने दुकान पर बैठे थे. इस दौरान मौके पर विभिन्न जगहों से आए करीब दस ग्राहक बैठकर ज्वेलरी खरीद रहे थे तभी 3 बाइक पर 6 की संख्या में पहुंचे, नकाब और हेलमेट पहने बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए, हाथों में पिस्टल लेकर दुकान पर धावा बोल दिया.

ये भी पढ़ें-Patna Crime: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद बदमाश, हवाई फायरिंग कर लूटे गहने

बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा:इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों से मारपीट करने लगे. दो बदमाश गया सोनी और उसके स्टाफों के कनपटी पर हथियार तान दी. तभी और दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े थे जबकि दो बदमाशों ने एक झोले में सोने-चांदी के गहने जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है, उसे लूट कर फरार हो गए. इसके बाद दुकानदार ने बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, लूट कर भाग रहे बदमाशों ने पिपरा गांव के निवासी महंत प्रसाद के बेटा सुनील कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए, गोरखपुर रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है.

'तीन बाइक पर सवार 6 की संख्या में हथियार लेकर अपराधी पहुंचे थे. पहले मुझे लगा कि कोई ग्राहक है लेकिन दुकान पर पहुंचते हैं, हथियार निकाल लिए और कहे कि साइलेंट हो जाओ, इसके बाद दुकान में लूटपाट की जिसमें सोना-चांदी लेकर फरार हो गए'- दुकान के स्टॉफ

10 लाख की लूट:लोगों ने बताया कि 6 की संख्या में अपराधी आए थे, हेलमेट और नकाब पहने थे. सभी के हाथ में हथियार था. करीब 10 लाख 12 लाख रुपए की लूट किए हैं. दुकानदारों ने बताया कि हथियार के बल पर लूटपाट किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यहां के लोगों ने वीरता दिखाते हुए उसे पकड़ने की भी कोशिश किया. लेकिन वो पकड़े नहीं जा सके.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details