गोपालगंज:बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में गोपालगंजसे (Crime In Gopalganj) क्राइम की बड़ी घटना सामने आयी है. जहां अपराधियों ने देर रात स्वर्ण कारोबारी बाप-बेटे पर हमला कर करीब ढाई लाख के जेवरात और 70 हजार कैश की लूटपाट की है. वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी (Criminals Stabbed Gold Trader) को चाकू मारकर घायल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-पटना सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 4 दिनों के बाद कीमत में बढ़ोत्तरी
बताया जाता है कि, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी थावे थाना क्षेत्र के धतींगना गांव निवासी शिवजी सोनी और सुनील सोनी हैं, जो रिश्ते में बाप-बेटे हैं. ये दोनों बाप-बेटे मुखी राम हाई स्कूल के पास स्थित सुनील ज्वेलर्स नाम की दुकान को बंद कर एक बैग में ढाई लाख की जेवरात और 70 हजार रुपये कैश लेकर बाइक से अपने घर धतींगना लौट रहे थे. जैसे ही वे सितु और गवनदरी गांव के बीच सतनहरिया के पास पहुंचे कि, दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. सुनसान इलाके का फायदा उठाकर अपराधियों ने दोनों से लूटपाट की है.