बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के CSP संचालक से 65000 हजार की लूट

गोपालगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से 65000 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लगातार लूट की घटनाएं बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है.

loot in gopalganj
loot in gopalganj

By

Published : May 22, 2021, 8:01 PM IST

गोपालगंज:जिले के हथुआ मुख्य बाजार में चार की संख्या में बाइक सवार अपराधियो ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर 65000 रुपये लूटलिये. फिलहाल मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार ने खुद पीड़ित का बयान लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदानी

लोगों में भय का माहौल
जिले में एक तरफ कोरोना से लोग परेशान हैं. तो दूसरी तरफ लगातार अपराधियों का भी मनोबल बढ़ाने से लोगों के बीच असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है. आये दिन लगातार लूट की घटनाएं बढ़ने से भय का माहौल बनाता जा रहा है.

लगातार हो रही लूट की घटना
बता दें कि अपराधी गैस एजेंसी से लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले सभी को सॉफ्ट टारगेट बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हथुआ मुख्य बाजार में आईटीआई गेट के समीप हुई इस लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. संचालक पीयूष कुमार ने बताया कि केन्द्र को बंद करने की तैयारी हो रही थी. तभी अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details