गोपालगंज: जिले में नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. आए दिन लोग इस गिरोह का शिकार होते रहते हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित बस स्टैंड का है. जहां से बेहोशी की हालत में एक युवक रंजीत प्रसाद को बरामद किया गया है.
गोपालगंज: नशा खुरानी गिरोह ने बेहोश कर युवक से लूटे 4 हजार रुपये और मोबाइल - nasha khurani gang in gopalganj
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बस स्टैंड में बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक लुधियाना से बेतिया जा रहा था. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. नशा खुरानी गिरोह ने युवक के पास से 4000 रुपये और मोबाइल लूट लिए.
नशा खुरानी गिरोह का शिकार युवक
नशा खुरानी गिरोह ने युवक को अपना शिकार बनाया है. युवक के पास से 4000 रूपये और मोबाइल लूट लिया गया. बेहोशी की हालत में रंजीत को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खट्टा कुआं गांव निवासी बताया जा रहा है. जो लुधियाना में मजदूरी का काम करता था और अपने घर बेतिया लौट रहा था.
4000 की लूट
गोपालगंज बस स्टैंड के पास किसी ने नशा खिलाकर युवक के पास से बैग में रखा सामान, 4000 रुपये और मोबाइल लूट लिया. वहीं एक बैग नशा खुरानी गिरोह के लोगों ने उसे थमा दिया. जिसमें टूटा हुआ एक मोबाइल चार्जर रखा हुआ था. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.