गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सीएसपी संचालक से गन पॉइंट पर लूट ( Loot At Gunpoint From CSP Operator) की वारदात हुई है. बदमाशों ने पिस्टल सटाकर फिनो बैंक के सीएसपी संचालक के 80 हजार रुपए लूट लिए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित कर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- NIA ने गोपालगंज से एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार, परिजनों ने कहा-'आतंकी बताकर जफर को ले गए अपने साथ'
वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि राजापट्टी स्थित फिनो बैंक का संचालन 2019 से हो रहा है. सबली गांव निवासी सनेश प्रसाद के पुत्र रोमन कुमार इसे चलाते हैं. ग्राहक बनकर सीएसपी के अंदर बदमाश घुसे थे. तीन बदमाश कपड़े से मुंह छिपाकर अंदर आए. देखते ही रोमन ने चिल्लाने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल रख दी.