बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बनेगी 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला - गोपालगंज में बनेगी 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

डीएम ने बताया कि इस मौके पर हर जगह डॉक्टरों की टीम लगाई गई है और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. जो लोग दूर से हैं उनके आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया गया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 16, 2020, 7:38 AM IST

गोपालगंजः जिले में 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इस बात की जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी हर्षद अजीज ने प्रेस वार्ता कर दी. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले में सभी जगह डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है और पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी
डीएम हर्षद अजीज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह मानव श्रृंखला का उद्देश्य यह है कि समाज में फैली कुरीतियां जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी जैसे कानून के लिए लोगों को जागरूक करना. जल जीवन हरियाली जिससे कि जल दूषित हो रहा है और वायु भी प्रदूषण युक्त होते जा रहा है, जिससे आम जन जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इन सभी चीजों के लिए समाज और लोगों को जागरूक करने के लिए यह मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल-जीवन-हरियाली
हर्षद अजीज ने बताया कि इस मौके पर हर जगह डॉक्टरों की टीम लगाई गई है और पीने के लिए पानी का व्यवस्था किया गया है. जो लोग दूर से हैं उनके आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया गया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मानव श्रृंखला की पूरी तैयारी कर ली गई है और आगामी 19 जनवरी को हम सभी जिलावासी यह संदेश देंगे कि हमें सामाजिक कुरीतियों से कैसे बच के रहना है और अपने वातावरण को किस तरह से बचा के रखना है.

19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन का कार्यक्रम के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का आयोजन किया गया है. जिसके तहत गोपालगंज में भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details