बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र के खाने में गिरी छिपकली, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती - Lizard fell In food Of Anganwadi Center

गोपालगंज में आंगनबाड़ी केंद्र के खाने में छिपकली गिरने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

आंगनबाड़ी केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Sep 1, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 8:04 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गये खाने में छिपकली मिली है. छिपकली निकलने (Lizard fell In food Of Anganwadi Center In Gopalganj) के बाद परिजनों और आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन अपने बच्चों के लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे. सभी बच्चों की तबीयत पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं. छिपकली गिरने का मामला सिधवलीया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव के वार्ड नम्बर 12 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 141 का है.

पढ़ें-रोहतास में समोसा खाने से महिला और बच्चे समेत 57 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

"आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गये खाने में एक बच्चे की प्लेट में छिपकली मिली. उस बच्चे को छोड़कर अन्य बच्चे खाना खा चुके थे. हमलोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका को बच्चों के साथ अस्पताल चलने के लिए कहा तो वे तैयार नहीं हुई. आनन-फानन में हमलोग कुछ लोगों के साथ मोहल्ले के बच्चों के साथ गोपालगंज सदर अस्पताल आये हैं. बच्चे अभी बीमार नहीं हैं, हम लोग डर हुए हैं. डॉक्टरों के कहने के बाद हमलोग वापस जायेंगे."-रंजू देवी, बच्चे की मां

ये बच्चे हैं अस्पताल में भर्तीःपरिजनों के द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में लाये गये बच्चों में सरेया पहाड़ गांव निवासी चांदनी (9 वर्ष), सोनम कुमारी (6 वर्ष), अंशिका कुमारी (4 वर्ष), सोनम खातून (5 वर्ष), अमन कुमार (3 वर्ष), आदित्य (4 वर्ष), खुशबू कुमारी (ढाई साल), अनीश कुमार (5 वर्ष), आदित्य (3 वर्ष), आयुष (8 वर्ष), दिव्यांशु (3 वर्ष) और दीपू (2 वर्ष) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए गुरुवार को खिचड़ी बनी थी. बच्चों के परिजन फूज प्वाइजनिंग या अन्य किसी गंभीर बीमारी की डर से बच्चों के साथ अस्पताल पहुंचे हैं.

पढ़ें-बच्चों को MDM में प्लास्टिक का चावल खिलाने का आरोप, ग्रामीणों स्कूल में जमकर काटा बवाल

Last Updated : Sep 1, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details