गोपालगंज: जिंदगी कब मुंह मोड़ ले किसी को कुछ पता नहीं चलता. यहां तक कि खुद मरने वाला व्यक्ति भी नहीं जान पाता कि उसका अगला कदम मौत की ओर बढ़ रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के गोपालगंज में, जहां अपने घर के पास टहल रहे शख्स की गिरते ही मौत हो (Live Death caught on CCTV) गई. चंद सेकेंड में स्वस्थ्य व्यक्ति के औंधे मुंह गिरने और मर जाने की चर्चा नगर थाना क्षेत्र जंगलिया मुहल्ले में हो खूब हो रही है. अनहोनी का पूरा वाकया सीसीटीवी में भी कैद हो गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में प्रवचन के दौरान मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही गई जान
दिल का दौरा पड़ने से मौत की चर्चा: गोपालगंज के जंगलिया मोहल्ले के वार्ड नंबर 15 में टहल रहे मोहम्मद अलाउद्दीन (50 वर्ष) की मौत दिल का दौरा पड़ जाने से हुई. अलाउद्दीन 20 साल से दुबई में रहते थे. 28 अक्टूबर को ही उनके बेटे की शादी थी. बड़े ही धूम-धाम से बेटे की शादी कराई. घर में खुशी का माहौल था. सब कुछ नॉर्मल था. उलाउद्दीन भी एक थैले में कुछ घर का सामान लेकर घर की ओर लौट रहे थे. तभी उसे देकर लौटने लगे. इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया और वो गिर पड़े. वहीं उनकी मौत भी गई.
CCTV में क्या है: वीडियो में देख सकते हैं कि सफेद लुंगी और सफेद शर्ट पहने हाथ में थैला लिए एक शख्स कार के पीछे से जा रहा है. तभी आगे से उसके परिवार का सदस्य आगे बढ़कर उससे थैला ले लेता है. शख्स थैला देकर पीछे मुड़ता है. जिस रफ्तार से वो आया होता है थैला देने के बाद थोड़ा असहज महसूस करता है. फिर कार के पीछे कुछ सेकेंड रुकता है. लेकिन फिर चलने लगता है. जैसे ही कदम आगे बढ़ता है वो लड़खड़ा कर गिर पड़ता है. सामने से आ रही बाइक वाला चिल्लाता है तो सभी लोग दौड़कर उनके पास आते हैं. ये पूरा मंजर सीसीटीवी में कैद हो जाता है.
बेटे की शादी के 8 वें दिन मौत: बता दें कि मोहम्मद अलाउद्दीन 20 साल से दुबई में रहते थे. वो नॉन रेसिडेंसियल इंडियन (NRI) हो चुके थे. घर पर बेटे की शादी के लिए इंडिया आए हुए थे. 8 दिन पहले ही उनके बेटे की शादी हुई थी. घर में खूब चहल पहल थी. घर में नई बहू आई हुई थी. लेकिन इस हादसे के बाद घर का माहौल गमगीन हो गया.