बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ट्रक पर संतरे के नीचे से एक हजार पेटी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के अंबाला से मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें उस ट्रक से संतरे की पेटी के नीचे छिपाकर रखा गया अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

gopalganj
शराब

By

Published : Jan 9, 2020, 11:05 AM IST

गोपालगंज:जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ट्रक पर लदे संतरे की पेटी के नीचे से करीब एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

संतरे की पेटी के नीचे छुपाया था शराब
बुधवार रात उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के अंबाला से मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में उस ट्रक में संतरे की पेटी के नीचे से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस दौरान अंबाला निवासी 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

संतरे की पेटी के नीचे से शराब बरामद

'कर्ज चुकाने के लिए लेना पड़ा रिस्क'
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के अंबाला स्थित खुर्चनपुर निवासी शीशपाल सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह और अंबाला के बिडंगा गांव निवासी बलदेव सिंह के पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई. गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह पहली बार बिहार में शराब लेकर आया था. उसके ऊपर काफी कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें-CM नीतीश की हरियाला यात्रा दुकानदारों पर पड़ी भारी, बिना सूचना के उजाड़ दिए गए दुकान

उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई. इसमें लगभग एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत मामले की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details