गोपालगंज में तस्कर के कमर से शराब निकालती पुलिस गोपालगंजः बिहार में शराबबंदी से बचने के लिए शराब तस्करों ने नया जुगाड़ निकाला है. जिसे देखकर और जानकर पुलिस भी हैरान है. दरअसल गोपालगंज पुलिस ने एक नाबालिग को शराब की तस्करी (liquor smuggling In Gopalganj) करते हुए पकड़ा है. नाबालिग ने अपने पूरे शरीर में टेप से शराब को बांध रखा था. वहीं पुलिस ने उसके बाइक से भी शराब बरामद की है. मामला किलपुर कांटा गांव के पास सेमरा मुख्य मार्ग का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
यह भी पढ़ेंःबेगूसराय में पुलिस की कार्रवाई, 80 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब तस्करी का अनोखा तरीकाःउत्पाद विभाग ने बताया कि इसके बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में नाबालिग के शरीर में सेलो टेप के सहारे चिपकाई गई शराब की बोतल व बाइक की डिक्की से भी शराब बरामद की गई. शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए नबालिग को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गयी.
गोपालगंज में शराब के साथ नाबालिग गिरफ्तार :उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार एक शराब तस्कर यूपी से गोपालगंज के रास्ते सिवान जा रहा है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच लगा दी गई. जिसके बाद उक्त बाइक सवार की तलाशी ली गई. इसी दौरान शरीर के चारो ओर विदेशी शराब के टेट्रा पैक सेलो टेप की मदद से चिपका रखा था. वहीं उसकी बाइक की डिक्की से शराब बरामद की गई. कुल 74 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इसी के आधार पर वाहन जांच में यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक