बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग के गाड़ी में मारी टक्कर, दो दारोगा समेत तीन जख्मी

गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दी और फरार हो गए. वहीं इस घटना में दो दारोगा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

gopalganj
गोपालगंज

By

Published : Oct 6, 2020, 9:23 PM IST

गोपालगंज:गोपालपुर थाना के पुरखास गांव के समीप शराब तस्करों का दुस्साहस देखने को मिला. जहां उत्पाद विभाग की गाड़ी में शराब तस्करों ने ठोकर मार दी फरार हो गये. इस घटना में उत्पाद विभाग के दो दरोगा समेत तीन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

शराब तस्करों पर कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है. उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की टोह में यूपी बिहार सीमा पर स्थित जीरो आरडी पर खड़े थी. इसी क्रम में एक बिना नंबर के पिकअप काफी तेज रफ़्तार से भागते दिखी. जिसका पीछा करना जांच टीम ने शुरू कर दिया. गंडक नहर की पटरी पर तस्करों की पिकअप तेजी से भाग रही थी और उत्पाद विभाग की टीम उसे ओवरटेक करने में लगी थी.

तस्करों ने पुलिस के वाहन को मारी टक्कर
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तस्कर जब पुरखास के पास पहुंचे तो उन्होंने पिकअप में बैक गेयर लगाकर उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि जांच टीम के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तेज टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोग मौक पर जुट गए. इस घटना में उत्पाद विभाग के वाहन पर सवार अवर निरीक्षक अनूप कुमार, सोनू कुमार और सिपाही नीरज कुमार घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details