बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: यहां दारू से चलती है तस्करों की 'गाड़ी', होम डिलिवरी के नायाब तरीके देखकर उड़ जाएंगे होश - etv bihar news

गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार (Liquor Smugglers Arrested in Gopalganj) हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी तस्करी का नयाब तरीका निकाला था. पुलिस ने मामले का खुलासा करके तस्कर को हवालात में डाल दिया. पढ़ें पूरी खबर..

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2022, 8:01 PM IST

Updated : May 21, 2022, 10:16 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज मेंअंग्रेजी शराब बरामद (English Liquor Recovered in Gopalganj) हुई है. बरौली थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक की पेट्रोल टंकी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पकड़े गये शराब तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सेमरा नवादा गांव निवासी अमरेश यादव और उपेंद्र यादव के रूप में किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

शराब तस्कर गिरफ्तार:दरअसल बिहार में शराब तस्कर रोज शराब तस्करी के लिए नयाब तरीका ढूंढ रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब तस्करी करनेवाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शराब तस्करी की इस नयाब तरीका को देख आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें कि बरौली थाना पुलिस NH-27 पर वाहन जांच कर रही थी तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.

अंग्रेजी शराब जब्त: युवकों को भागते देख पुलिस ने तत्तकाल बिना देरी किये उनका पीछा करना शुरू किया और कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए बाइक चालकों को जब थाना लेकर पुलिस पहुंची तब चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो जांच के दौरान लाल रंग की बाइक की तेल की टंकी खोली गई लेकिन टंकी से पेट्रोल की जगह शराब निकलने लगी.

बाइक के पेट्रोल टंकी से निकली शराब:वहीं, दूसरी बाइक के इंजन के पास से 183 पीस ट्रेट्रा पैक शराब बरामद हुई.मिली जानकारी के अनुसार तस्कर पुलिस को चकमा देकर शराब तस्करी का धंधा काफी दिनों से कर रहे थे लेकिन पुलिस की नजर से इस बार बच नहीं सके और पकड़े गये. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. और पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं.

'पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आये हैं. जब शराब तस्करों ने बड़ी गाड़ियों में तहखाना, घरेलू गैस सिलेंडर, एंबुलेंस में शराब की तस्करी की लेकिन बाइक में गुप्त तहखाना बनाकर शराब तस्करी करने का यह पहला मामला सामने आया है.'- आनंद कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें-पटना: बाथरूम के सामान के साथ ट्रक में थी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने ड्राइवर को यूं दबोचा

ये भी पढ़ें-सारण में 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 21, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details