बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 1775 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो की छत में छुपाकर रखी थी शराब - बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी

Liquor smuggler arrested in Gopalganj गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने देसी और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब छुपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ शराब और बोलेरो को जब्त कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 9:47 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट में उत्पाद विभाग की टीम ने देसी और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जलालपुर रोड पर यह गिरफ्तारी की गयी. बताया जाता है कि बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब छुपाकर रखी गयी थी. जांच में 1775 पीस देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ शराब और बोलेरो को जब्त कर लिया.

ऐसे पकड़ी गयी शराबः गिरफ्तार किया गया तस्कर का नाम सत्येंद्र यादव बताया गया है. वह यूपी के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र के जवही नरेंद्र गांव का रहने वाला है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी से एक बोलेरो आ रही थी. उनकी टीम जलालपुर रोड में वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान बोलेरो को रोका गया. उसकी तलाशी ली गई तो छत पर व बैक लाइट के अंदर छुपाकर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की जब गिनती की गई तो 1665 बोतल देसी शराब व 110 पीस विदेशी शराब की खेप बरामद हुई.

पुलिस कर रही जांचः बताया जा रहा है कि तस्कर शराब की खेप को यूपी से लेकर बिहार आ रहा था. इस दौरान वह उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गोपालगंज में शराब की खेप किसको देने जा रहा था, इसके बारे में उत्पाद विभाग की टीम जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें- Gopalganj News: गले में स्वास्थ्य विभाग का आईकार्ड, बैग में शराब देखकर पुलिस रह गई हैरान

इसे भी पढ़ें- Gopalganj News: शरीर में टेप से चिपका रखीं थी शराब की बोतल, गोपालगंज पुलिस भी देखकर रह गई हैरान.. दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details