गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब बरामद किया (Liquor Seized in Gopalganj). वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तालाशी लेने पर शराब की खेप बरामद हुई. बरामद शराब को यूपी से बिहार लाया जा रहा था. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर समाज सुधार की बात कर रहे हैं, जिसको लेकर सूबे के विभिन्न जिलों में समाज सुधार अभियान चलाकर शराबबंदी के फायदे की बातें कर रहे हैं. वहीं उनकी बातों का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के मिंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे थे. उनके साथ राज्य के विभिन्न ऊंचे पदों पर रहने वाले अधिकार भी मौजूद थे.