बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: चेकिंग अभियान के दौरान 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

सर्च के दौरान हरियाणा के नम्बर प्लेट वाले ट्रक की चेकिंग की गई. इस ट्रक से 500 कार्टन शराब जब्त की गई, जिसे बोरों के पीछे छिपा कर रखा गया था.

By

Published : Jun 17, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 1:33 PM IST

गिरफ्तार ड्राइवर

गोपालगंज:जिले के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तकरीबन 50 लाख की शराब जब्त की है. दरअसल, विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान छेड़ा था. चेकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर की एक ट्रक पर शराब लदा हुआ पाया गया. पुलिस ने 500 कार्टन शराब के साथ ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है.

पूरा मामला
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बल्थरी के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर जाने वाली है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम बल्थरी चेक पोस्ट पर सर्च करने पहुंची. सर्च के दौरान हरियाणा नम्बर प्लेट वाले ट्रक की चेकिंग की गई. उस ट्रक से 500 कार्टन शराब जब्त की गई, जिसे बोरों के पीछे छिपा कर रखा गया था.

जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधीक्षक ने दी जानकारी
उत्पाद विभाग ने ड्राइवर को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार ड्राइवर हिमाचल प्रदेश का निवासी त्यागी राम बताया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर सर्च के दौरान यह कार्रवाई की गई. शक के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो इस धंधे में शामिल ड्राइवर ने आनाकानी करनी शुरू की. जिस पर शक और गहराता गया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पीओपी की बोरी के नीचे रखा अंग्रेजी शराब पकड़ाया.

Last Updated : Jun 17, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details