गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप(Police recovered Liquor In Gopalganj) पकड़ी गई. फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी में शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी. तभी पुलिस ने रुई के अंदर शराब और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 315 कार्टन शराब बरामद किया. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-Muzaffarpur Crime New: पुलिस की नजर से बचने के लिए श्मशान में बनायी जा रही थी शराब
शराब की खेप बरामद: फुलवरियापुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक रुई लदे ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान लगा दिया. तब जाकर मौके पर पहुंचने पर ट्रक की तलाशी ली गई. तब जाकर पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रक पर भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. मौके पर ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही तस्कर सह ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि जब पुलिस ने जांच की तब जाकर जानकारी मिली कि रुई के अंदर छिपाकर रखे गए 750 ml के 96 कार्टन, 375ml के 120 कार्टन और 180 ml के 99 कार्टन मिलाकर 315 कार्टन शराब की बरामदगी की गई है. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत 35 लाख रुपये आंकी जा रही है.
शराबबंदी कानून का पालन के अनुसार कार्रवाई: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हो रहा है. इसी कानून के तहत पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रूई के अन्दर छिपाकर शराब की तस्करी के लिए लेकर जा रहे शराब बरामद किया है. इस मामले में तस्कर सह ट्रक चालक की पहचान की गई. उसकी पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी जसबीर के रुप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर सह चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रूई के अन्दर छिपाकर शराब बरामद किया है. इस मामले में तस्कर सह ट्रक चालक की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी जसबीर के रुप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर सह चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया".- स्वर्ण प्रभात, एसपी