गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा है. तस्कर बोलेरो में तहखाने बनाकर शराब की तस्करी कर (Liquor Smuggling In Gopalganj) सिवान से लेकर आ रहा था. पुलिस ने 175 लीटर शराब बोलेरो में बने तहखाने से बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : Gopalganj News: अंकित हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, 250 उपद्रवियों पर FIR दर्ज
175 लीटर शराब बरामद:गिरफ्तार तस्कर की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव का रहने धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. देखने में बोलेरो ठीक वैसा ही लग रहा था, जैसे सड़कों पर चलता है लेकिन इस बोलेरो की इंजन का कवर हटा तो अंदर से शराब की बोतलें निकलने लगी. वाहन की हेडलाइट से लेकर नीचे तहखाना बनाकर शराब की बोतलें छिपाई गई थी. इस वाहन से 175 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है.
" वाहन जांच के दौरान बोलेरो पकड़ा गया. बोलेरो के अंदर से शराब ही शराब मिली. एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक मौके से फरार हो गया. जितने भी शराब तस्करी के पॉइंट है. वहां पर लगातार पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है. साथ ही जेल से बाहर निकले शराब माफियाओं को टेक्निकल सेल की मदद से सर्विलांस पर रखकर कार्रवाई की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
सिवान से लायी जा रही थी शराब:एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा फरार हो गया. गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान की तरफ से शराब से भरी एक बोलेरो गोपालगंज लाई जा रही है. बरौली थाने की पुलिस अलर्ट हो गई. प्रेम नगर आश्रम के पास वाहनों की सख्ती से जांच शुरू कर दी. वाहन जांच के दौरान ही बोलेरो पकड़ा गया. बोलेरो के अंदर से शराब ही शराब मिली.