गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में शराब माफिया बबलू यादव को पुलिस (Crime In Gopalganj) ने पकड़ लिया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के नजदीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और बबलू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त होने वाले एक चार चक्का गाड़ी टाटा सूमो भी बरामद की है. इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात (Superintendent of Police Swarna Prabhat) ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्व. वीरेंद्र यादव का बेटा जिले का कुख्यात शराब माफिया बबलू यादव है.
ये भी पढे़ं-बिहार शराब कांड: पंजाब और बलिया से लाई गई थी शराब की खेप, कई माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे
'यूपी से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर बिहार में सप्लाई करता था. जिस कारण पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी की फिराक में थी. लगातार वह अपना ठिकाना बदलता रहता था. उक्त शराब माफिया गोपालगंज जिला के कई थानों एवं अन्य जिलों में भी वांछित है. पूर्व में गिरफ्तारी के भय से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. गुप्त सूचना मिली कि NH-27 चैनपट्टी के पास छिप कर शराब की बड़ी खेप की तस्करी करने वाला है.'- स्वर्ण प्राभात, पुलिस अधीक्षक
कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार :पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्राभात ने बताया किप्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गयाछापेमारी दल ने चैनपट्टी NH 27 के पास घेराबंदी करते हुए शराब की तस्करी में प्रयुक्त होने वाले एक चार चक्का गाड़ी टाटा सूमो के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे दो पुराना मोबाइल एवं एक जिओ कंपनी के डोंगल बरामद किया है.