गोपालगंजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आलम ये है कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में शराब सप्लाई की जा रही है. और इस अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. ताजा मामले में गोपालगंज के कुचायकोट थाना पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को बरामद (Liquor Loaded Truck Recovered In Gopalganj) किया है. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार (Liquor Smugglers Arrested In Gopalganj) किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-बक्सर जहरीली शराब कांड मामले में छठी मौत, अस्पताल में भर्ती एक और शिक्षक ने तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने अलर्ट मोड में आकर बलथरी चेकपोस्ट के पास हरियाणा से शराब लादकर हाजीपुर जा रहे ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने शराब लदे ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में हरियाणा के कैथल जिले के सीवान गांव निवासी विक्की कुमार, पानीपत जिले के चांदनी बाग का बीरेंद्र सिंह शामिल है.