गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक शख्स के शरीर से देसी शराब की खेप बरामद (liquor Consignment recovered from smuggler ) की गई. जी हां, एक आदमी ने अपने शरीर से देसी शराब की करीब 60 बोतल बांध रखी थी. तालाशी के दौरान जब उसकी शर्ट उतरवाई गई तो सारा माजरा सामने आ गया. यह मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवां गांव के पास की है. उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पास से यहां तलाशी के दौरान 60 पीस देसी शराब की बोतल बरामद की है.
ये भी पढ़ेंःयूपी से बिहार में ऐसे होती है शराब की डिलेवरी.. तरीका देख पकड़ लेंगे माथा, देखें VIDEO
वाहन जांच के दौरान शराब बरामदः बरामद शराब के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव निवासी शम्भू तिवारी के रूप में की गई. इस मामले के बाबत उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा गांव के पास वाहन जांच में लगा दी गई.
टेप के सहारे शरीर में चिपका रखी थी शराब की बोतलः राकेश कुमार ने बताया की जांच के दौरान बाइक सवार गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव निवासी शम्भू तिवारी जैसे ही वहां पहुंचा. तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके शरीर में टेप के सहारे व 60 पीस देसी शराब की बोतल बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर अपने शरीर में टेप के सहारे शराब को चिपका कर उसपर जैकेट पहने हुए था. सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी रोके नहीं रुक रही है. हर दिन धंधेबाज शराब तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद कर ले रहे हैं, ताकि उत्पाद विभाग के पुलिस को इसकी भनक न लगे.
"उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है. जांच के दौरान बाइक सवार गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव निवासी शम्भू तिवारी जैसे ही वहां पहुंचा. तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके शरीर में टेप के सहारे व 60 पीस देसी शराब की बोतल बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर अपने शरीर में टेप के सहारे शराब को चिपका कर उसपर जैकेट पहने हुए था"-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक