गोपालगंजः जिले में उत्पाद विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर के पास एनएच 28 का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में यूपी निर्मित शराब बरामद की है. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है.
गोपालगंजः भारी मात्रा में यूपी निर्मित शराब बरामद - शराब की तस्करी
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सफारी गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से भारी मात्रा में यूपी निर्मित शराब बरामद की गई है. गाड़ी में मुजफ्परपुर का नंबर प्लेट लगा हुआ है.
गाड़ी छोड़कर फरार हुआ चालक
दरअसल, सूबे में शराबबंदी के कई साल बीत जाने के बावजूद शराब की तस्करी का खेल जारी है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हमलोग गश्ती पर थे. तभी सफारी का चालक हम लोगों को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. चालक एनएच 28 पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सफारी गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से भारी मात्रा में यूपी निर्मित शराब बरामद की गई है. गाड़ी में मुजफ्परपुर का नंबर प्लेट लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि शराब बंदी के बाद भी पुलिस आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद कर रही है.