बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lightning In Bihar: गोपालगंज में 4 मजदूर आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे, एक की घटना स्थल पर मौत

गोपालगंज में ठनका गिरने से 4 मजदूर झुलस गए तीन को गोपालगंज के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. बिहार में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. गरज के दौरान लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 12:37 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठा पर काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए. इसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जख्मी तीन लोगों का इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. मृतक की पहचान झारखंड के रांची निवासी तुलसी महली की पत्नी पुष्पा देवी बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Hailstorm In Motihari: आंधी, पानी और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आधी रात के बाद जमकर हुई बारिश

ठनका गिरने से एक की मौत: कुचायकोट थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरी थी. चार मजदूर जिनमें तीन महिला मजदूर और एक पुरुष मजदूर ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे. उसी दौरान ठनका गिर पड़ा. जिसके चपेट में आने से एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि झारखंड की रहने वाली दो महिला मजदूर और एक पुरुष मजदूर (भुआली महतो) झुलस गए. जख्मी लोगों के नाम हैं रांची निवासी फूलमती बरला, शांति देवी और उचकागांव प्रखंड पिपराही के भुआली महतो. तीनों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

"हम लोग ईंट लोड कर रहे थे तभी अचानक से ऊपर से बिजली गिरी हम लोगों को चोट लग गया. दो लोग तो बोल भी नहीं पा रहे हैं. एक की सांस भी नहीं चल रही थी. हमें लोग अस्पताल लेकर आए हैं. इलाज चल रहा है"- जख्मी महिला


बिहार में यलो अलर्ट: इधर मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण और सुपौल में हल्के और मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वो सतर्क रहें और जब ठनका गिरे तो सुरक्षित स्थानों जैसे पक्के मकान और पेड के नीचे से दूर हट जाएं. खेत में या खुले में काम न करें. जब तक कि मौसम ठीक न हो जाए.

Last Updated : Mar 17, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details