बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP के लेक्चरर ने बिहार में की आत्महत्या, गोपालगंज में कमरे से शव बरामद - यूपी के लेक्चरर ने बिहार में आत्महत्या की

यूपी के लेक्चरर ने बिहार में आत्महत्या (UP lecturer commits suicide in Bihar) कर ली. गोपालगंज में उन्होंने अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर पंखा से लटककर खुदकुशी कर ली.

Lecturer commits suicide in Gopalganj
Lecturer commits suicide in Gopalganj

By

Published : Oct 18, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:04 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में लेक्चरर ने खुदकुशीकी (Lecturer commits suicide in Gopalganj) है. थावे स्थित डायट के लेक्चरर मदन मोहन राय ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी. वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे और यहां नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें: पुणे में बिहार की महिला सिपाही कविता आत्महत्या मामला.. पिता बोले मानसिक परेशान थी बेटी

यूपी के लेक्चरर ने बिहार में की आत्महत्या :बताया जाता है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था. मंगलवार को फास्टिंग रहने के लिए बाजार से उसने फल खरीदा और कमरे में पहुंचने के बाद आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर ने जांच करने के बाद कमरे के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला खुदकुशी का है, इसलिए पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

गोपालगंज के थावे डायट में कार्यरत थे मदन मोहन राय:मदन मोहन राय 2 जुलाई 2020 से गोपालगंज के थावे डायट में कार्यरत थे. डायट के प्राचार्य अनुराग मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता नगर मोहल्ले में किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर लेक्चरर मदन मोहन राय रहते थे. उसी मकान में प्राचार्य भी दूसरी मंजिल पर रहते हैं. वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details