गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आजकल एक लंगूर और दो कुत्तों की दोस्ती ( Langur Lovingly Living With Dog In Gopalganj) की खूब चर्चा हो रही है. जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के बरई पट्टी गांव में पिछले चार महीने से दो अलग अलग प्रजाति के जानवरों के बीचप्रेम सम्बंध देख ग्रामीण अचरज में पड़े हुए हैं. कुत्ते और लंगूर की अजब प्रेम की गजब प्रेम कहानी जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
पढ़ें- क्या आपने देखा है दो जीवों के बीच ऐसा अनोखा प्यार
साथ रहते हैं लंगूर-कुत्ता: दरअसल दो कुत्ते और एक लंगूर साथ साथ रहकर जीवन बिताते हैं. ये इस बरई पट्टी गांव को छोड़ते भी नहीं है. ग्रामीणों ने शुरुआती दौर में इन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम साबित हुई. अंत में ग्रामीणों ने भी लंगूर और कुत्तों के इस प्यार आगे सर झुका लिया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले लंगूर से डर लगता था लेकिन यह काटता नहीं है. तीनों प्यार से साथ रहते हैं और कुछ भी खाने का हो शेयर करके खाते हैं.
ऐसा प्यार देखा है कहीं?:दरअसल आज के युग में जब इंसान-इंसान के दुश्मन बन गए हैं, जंगल कटाव से जानवर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे समय दो जानवर के बीच प्रेम का अलग ही नजारा दिख जाए तो इंसान अचरज में पड़ जाता है. संवेदनशीलता के मामले में इंसान पशु-पक्षी और जानवरों से काफी ऊपर है, लेकिन लंगूर और कुत्ते की प्रेम कहानी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. लंगूर और कुत्ते के बीच का यह प्रेम लोगों की जिज्ञासा और उत्साह का भी केन्द्र बना हुआ है.
लोगों ने कहा- 'पूर्वजन्म का है नाता':स्थानीय लोगों के माने तो लंगूर और कुत्ते का पूर्व जन्म का कोई रिश्ता था. साथ ही इस गांव से भी इनका कोई लगाव रहा होगा जिसके कारण यहां चार माह से तीनों (लंगूर और दो कुत्ते) अचानक कहीं से आ गए और यहीं रहने लगे. पहले तो यहां के लोगो को इनसे डर लगता था कि कहीं ये काट ना ले लेकिन अब ये भी गांव का हिस्सा बन चुके हैं.
"इनको गांव से भगाने का प्रयास किया गया लेकिन ये भागे नहीं. ये हमेशा साथ साथ रहकर जीवन गुजारने लगे. लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. पूर्व जन्म का रिश्ता लगता है. दो कुत्ता है और एक लंगूर है. साथ रहते हैं साथ ही में घूमते हैं-ग्रामीण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP