गोपालगंज:बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास एक दुकानदार को उसके ही मकान मालिक ने चाकू गोदकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद घायल दुकानदार को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने जा रहा था युवक, लड़की के भाई ने गर्दन और पेट में मारा चाकू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी सतीश शर्मा के पुत्र परमानन्द शर्मा शहर के ब्रह्मस्थान के पास इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं. जहां आज सुबह दुकान के किराये को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया.
घायल दुकानदार के स्टाफ ने दुकान के मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक को आज दुकान का किराया 20 हजार रुपये देने गए थे. जहां मकान मालिक और पैसा देने की मांग की. दुकान के स्टाफ ने बताया कि मकान मालिक ने बिना बताए ही दुकान का किराया बढ़ा दिया.
स्टाफ ने कहा कि मकान मालिक 6 हजार रुपये किराया बढ़ा दिए. जिसको लेकर मकान मालिक और दुकानदार के बीच बात चल रही थी. इसी दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद मकान मालिक अजय कुमार गुप्ता और उसके पुत्रों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दुकानदार लहूलुहान हो गए. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
ये बी पढ़ें:Patna News: आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू गोदकर किया घायल, PMCH रेफर