बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर जमीन मुआवजे को लेकर थावे प्रखंड के लोगों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर जमीन मालिकों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन (Protest In Gopalganj) किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

Protest In Gopalganj
Protest In Gopalganj

By

Published : Sep 8, 2021, 12:30 PM IST

गोपालगंज:थावे प्रखंड (Thawe Block) के वृंदावन बथान के जमीन मालिकों ने अधिग्रहित जमीन(Land Acquisition ) के मुआवजे की मांग को लेकर टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जामकर आवगमन को बाधित कर दिया गया. इन लोगों का आरोप है कि भू अर्जन विभाग द्वारा जमीन की कीमत बहुत कम दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

सरकार द्वारा जमीन मालिकों का जमीन अधिग्रहण किया गया है, जिसके एवज में प्रति कट्ठा लगभग चार लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है. इसके खिलाफ जमीन के मालिकों ने गोपालगज मीरगंज एनएच 531 पर स्थित टोल प्लाजा पर पंहुचकर टोल को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

जमीन मालिको ने बताया की जिला भू अर्जन विभाग द्वारा जमीन मालिकों की जमीन की कीमत महज चार लाख रुपये प्रति कट्ठा दी जा रही है, जबकि जमीन गोपालगज मीरगंज एनएच 531 के किनारे है और इसकी वर्तमान में कीमत 15 से 20 लाख रुपए कट्ठा है.

इन लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा जमीन को लूटा जा रहा है. साथ ही जमीन मालिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के अंदर सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. इन लोगों का कहना है कि वर्तमान में जो जमीन की कीमत है वो सरकार दे. अगर कीमत कम दी गई तो ये लोग आंदोलन करेंगे.

बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा के दोनों तरफ लगभग 10 बिगहा जमीन है. ये 50 रैयतों की जमीन है. जिसको लेकर सभी जमीन मालिकों ने मीरगंज एनएच 531 पर टोल प्लाजा पर पहुंचकर इसे बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं रैयतदारों का कहना है कि अपने जमीन के खाता नंबर 210 के खतियान की मांग कई बार भू अर्जन विभाग से की गई लेकिन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि खतियान फट गया है. साथ ही लोगों का आरोप है कि मुआवजे के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी: अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे ग्रामीण,अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग

यह भी पढ़ें-पटना: जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर रामकृपाल यादव ने DM से मिलकर की उचित मुआवजे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details