बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मशहूर मशरूम दीदी अब कर रहीं मास्क वितरण, 500 मास्क गरीबों में बांटे - कोरोना वायरस

गोपालगंज में कुछ महिलाएं कोरोना की इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. महिलाएं अपने पैसे से मास्क बनाकर लोगों के बीच मुफ्त वितरण करती हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 6, 2020, 11:34 PM IST

गोपालगंज: कोरोना के इस संकट काल में हर कोई अपने स्तर से मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी सिलसिले में शहर के मकसूदपुर मंझरिया गांव निवासी विद्या प्रसाद यादव की पुत्री अहिल्या कुमारी हर दिन अपने सहयोगियों के साथ मास्क तैयार कर जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रही हैं. अहिल्या के इस कार्य से जरूरतमंद मास्क प्राप्त कर रहे हैं.

मास्क का वितरण

कोरोना वायरस के बीच कुछ लोग मास्क बेचने में मनमर्जी से रकम वसूलते है. वहीं, देश हित के लिए ये महिला खुद और अपने सहयोगियों के सहयोग से मास्क तैयार कर जरूरतमंदों के बीच बांट रही है. इसके साथ ही उनके सहयोगी भी अपने सारे काम छोड़कर देश हित में काम कर अहिल्या कुमारी का भरपूर सहयोग कर रही हैं.

मास्क बनातीं अहिल्या

2500 महिलाओं को दिलवाया रोजगार

अहिल्या कुमारी और इनकी दो सहयोगी लगातार कई दिनों से मास्क बनाने के कार्य मे लगी हुई हैं. मशरूम दीदी के नाम से प्रसिध्द अहिल्या ने अब तक 25 सौ से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाया है. अब यह कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही हैं.

अपने पैसे से बना रही मास्क

ये महिलाएं शहर के चंद्रगोखुल रोड स्थित टेलर की दुकान में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मास्क बनाने का काम करती हैं. इसके बाद जरूरतमंदों के बीच वितरण करती हैं. इस संदर्भ में अहिल्या ने बताया कि अब तक 5 सौ मास्क का वितरण किया जा चुका है. तैयार किये गए मास्क को ठेले वाले मजदूर, सब्जी वाला समेत कई जरुरतमंदों के बीच वितरण किया जाता है. मास्क तैयार कर रहे खुर्शीद आलम ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से यह अपने पॉकेट खर्च से समान को खरीद कर बनाते हैं और इसे जरूरतमंदों बीच वितरण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details