गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मजदूर की मौत हो गई है. जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के शोभना गांव में पुराने मकान की सीढ़ी तोड़ने के दौरान मजदूर के शरीर पर अचानक सीढ़ी टूट कर गिर गया, जिससे मलबे में दबने से मजदूर की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बाजार मटिहनिया गांव निवासी मकसूदन बैठा के 25 वर्षीय पुत्र जीतू बैठा के रूप में की गई है.
पुराने मकान की सीढ़ी के नीचे दबा युवक: मृतक के भाई अनिल बैठा ने बताया कि वह अपने भाई जीतू के साथ विशंभरपुर थाना क्षेत्र के शोभना गांव में मजदूरी करने के लिए रविंदर यादव के घर गए थे. पुराने मकान की सीढ़ी तोड़ी जा रही थी, इसी बीच सीढ़ी का मालवा उसके भाई के शरीर पर गिर गया. जिससे युवक उस मलबे के नीचे दब गया, मौके पर मौजूद लोगो के सहयोग से उसे तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.