गोपालगंजः आज बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए. गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 1794 वोट से जीत हासिल की है. निर्वाचन पदाधिकारी व एसडीएम प्रदीप कुमार ने भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी को प्रमाण पत्र दिया. भाजपा प्रत्याशी की जीत की सूचना पाकर समर्थको में खुशी का महौल है. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः मोकामा में महागठबंधन नहीं अनंत सिंह जीते, दोनों सीटों पर BJP का अच्छा प्रदर्शन: सुशील मोदी
मतगणना शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्नः गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुई. इस दौरान भाजपा और महागठबंधन में कांटे का टक्कर रहा. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1794 मतों के अंतर से राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता को पटकनी दी. निर्वाचन पदाधिकारी व एसडीएम प्रदीप कुमार ने भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी को प्रमाण पत्र दिया. भाजपा प्रत्याशी की जीत की सूचना पाकर समर्थको में खुशी का महौल है.