बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक, शिक्षकों में सेल्फी लेने की मची होड़, D.El.Ed छात्रों को दिया बड़ा आश्वासन

KK Pathak In Gopalganj: केके पाठक गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे. यहां ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों से उन्होंने बात की और खाने की क्वालिटी के बारे में पूछा. डीएलएड के फाइनल ईयर के छात्रों ने केके पाठक से फाइनल परीक्षा मई माह में कराने की अपील की, जिससे वे लोग अगस्त में होनेवाली नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस पर अपर मुख्य सचिव ने सकारात्मक जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक
गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 12:13 PM IST

गोपालगंज डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक

गोपालगंज:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवकेके पाठक के खिलाफ जहां शिक्षक संघ और विधान पार्षद हमलावर हैं वहीं उनसे मिलने पर स्टूडेंट्स और अभ्यर्थी काफी उत्साहित नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा गोपालगंज के डायट सेंटर में देखने को मिला. केके पाठक को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों की खुशी का ठिकाना ना रहा. सभी मोबाइल में केके पाठक को कैद करते नजर आए.

खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण करते केके पाठक

गोपालगंज डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक: दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत केके पाठक थावे स्थित डायट में देर रात पहुंचे थे. उनके आगमन के पूर्व डायट में थावे में चहलकदमी देखने को मिली. जैसे ही वे डायट पहुंचे वैसे ही अधिकारियों और मौजूद शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद किया.

अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश: साथ ही डायट कैम्पस का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों के खाना समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं डायट का रंगरोगन कराने व स्वच्छ पानी को लेकर आरओ लगाने का निर्देश दिया.

ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों से केके पाठक ने की बात

रसोइया से खाने का मेन्यू पूछा: प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों के खाने की भी जांच की गई. केके पाठक ने रसोइया से खाने का मेन्यू पूछा और खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी खाने की गुणवत्ता को लेकर बात की.

D.El.Ed छात्रों को केके पाठक ने दिया बड़ा आश्वासन

D.El.Ed छात्रों ने की ये मांग: डीएलएड के फाइनल ईयर के छात्रों ने उनसे फाइनल परीक्षा मई माह में कराने की अपील की, जिससे वे लोग अगस्त में होनेवाली नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. केके पाठक ने आश्वासन दिया कि उन सब को अगस्त में होनेवाली परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. उससे पहले डीएलएड की परीक्षा ले ली जायेगी.

ये भी पढ़ें-

गजबे है भाई, BEO साहब स्कूल गए थे जांच करने, मटन चावल पर टूट पड़े, कैमरा देखा तो भड़क गए

बगहा के वित्त रहित मदरसा के जर्जर भवन में चलता है सरकारी विद्यालय, बच्चे 200 मीटर दूर जाते हैं शौचालय

'केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाएं नीतीश', बोले सुशील मोदी- 'अभद्र भाषा का प्रयोग करना और मनमाना आदेश निकालना स्वभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details