बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के फुलवरिया के बाद अब हथुआ से पंचायत चुनाव में मुन्ना किन्नर, कहा- 'बहुत काम किया.. आगे भी करेंगे' - kinnar candidate munna filed nomination

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के मीरगंज के मुन्ना किन्नर ने जिला पार्षद के पद के लिए नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे पहले जनता की सेवा करते थे, आगे भी करते रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

gopalganj bihar panchayat election 2021
gopalganj bihar panchayat election 2021

By

Published : Oct 4, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:26 PM IST

गोपालगंज: गोपालगंज के हथुआ प्रखण्ड (Hathua Block) के मीरगंज निवासी मुन्ना किन्नर (Kinnar Candidate Munna) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 सेनामांकनकिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जनता ही भगवान होती है और जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: जेल से नामांकन करने पहुंचा बाहुबली विधायक का भतीजा मुकेश पाण्डेय

आपको बता दें कि मुन्ना किन्नर मीरगंज से जिला पार्षद हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2006 में भी जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के चंद्रमोहन राय से महज 17 वोटों से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फुलवरिया से किस्मत आजमाई और मीरगंज से पार्षद बन गए. अहम बात यह है कि फुलवरिया राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का पैतृक गांव है.

देखें वीडियो

दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्र के महिला पुरुष प्रत्याशी विभिन्न पदों को लेकर चुनावी मैदान में खड़े हैं. लेकिन जिले की एक मात्र किन्नर हथुआ अनुमंडल के जिला परिषद पद के लिए वार्ड नम्बर 16 से चुनावी मैदान में एक बार फिर किस्मत आजमाने के लिए खड़ा है. पिछले चुनाव में जनता ने मुन्ना किन्नर को भारी मतों से जिताया था.

यह भी पढ़ें- कैमूर के बूथ संख्या 147 पर कराया गया दोबारा मतदान, वोटिंग के तुरंत बाद काउंटिंग

मुन्ना को पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें इस बार भी जितायेगी. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर ने बताया कि सिर्फ अपने क्षेत्र का विकास करना ही उद्देश्य नहीं है.

"क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले का विकास करना चाहता हूं. मै पद में रहूं या ना रहूं जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा. पिछले बार जनता ने मुझ पर भरोसा करके मुझे चुनाव जितवाया था. तब मैंने कई विकास के कार्य किये. कोरोना के कारण कई कार्य नहीं हो सके, जिसे मैं पूरा करूंगा."- मुन्ना किन्नर, जिला परिषद प्रत्याशी

जानकारी के मुताबिक, लगभग दो दशक से सक्रिय राजनीति करने वाले मुन्ना किन्नर का चुनाव प्रचार का अंदाज भी निराला है. वह क्षेत्र की जनता से मिलते हैं और बड़े-बुजुर्गों के पांव छूते हैं. इसके बाद उनसे चुनाव जीतने का आशीर्वाद मांगते हैं. मुन्ना किन्नर का वादा है कि अगर वह चुनाव जीते तो वे बड़का गांव में विवाह भवन बनवाएंगे, पोखरा बनाया जाएया, कुसौनी मेले में शौचालय बनवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भागलपुरः तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details