गोपालगंज: गोपालगंज के हथुआ प्रखण्ड (Hathua Block) के मीरगंज निवासी मुन्ना किन्नर (Kinnar Candidate Munna) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 सेनामांकनकिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जनता ही भगवान होती है और जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: जेल से नामांकन करने पहुंचा बाहुबली विधायक का भतीजा मुकेश पाण्डेय
आपको बता दें कि मुन्ना किन्नर मीरगंज से जिला पार्षद हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2006 में भी जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के चंद्रमोहन राय से महज 17 वोटों से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फुलवरिया से किस्मत आजमाई और मीरगंज से पार्षद बन गए. अहम बात यह है कि फुलवरिया राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का पैतृक गांव है.
दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्र के महिला पुरुष प्रत्याशी विभिन्न पदों को लेकर चुनावी मैदान में खड़े हैं. लेकिन जिले की एक मात्र किन्नर हथुआ अनुमंडल के जिला परिषद पद के लिए वार्ड नम्बर 16 से चुनावी मैदान में एक बार फिर किस्मत आजमाने के लिए खड़ा है. पिछले चुनाव में जनता ने मुन्ना किन्नर को भारी मतों से जिताया था.