बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज गोपालगंज में सभा को संबोधित करेंगे कन्हैया कुमार - गोपालगंज में कन्हैया कुमार

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अबरार सिद्दिकी ने कहा कि आज का कार्यक्रम काफी बड़ा होगा. कन्हैया कुमार के संबोधन को सुनने के लिये दूर-दूर से लोग इक्कठा होंगे.

Kanhaiya Kumar rally in gopalganj
सीएए के विरोध में सभा को संबोधित करेंगे कन्हैया कुमार

By

Published : Jan 30, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:16 AM IST

गोपालगंज: एनआरसी और सीएए के खिलाफ जहां पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. वहीं इसके विरोध में कन्हैया कुमार, निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी और विधायक शकील अहमद आज जिले के मिंज स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. मिंज स्टेडियम में बैरिकेडिंग समेत लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है.

बेतिया जिला प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के विरोध में अपनी 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा के लिए गुरुवार को बेतिया पहुंचे थे. वे भितिहरवा आश्रम से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले थे. लेकिन, आश्रम के बाहर कन्हैया कुमार को पुलिस ने रोक दिया. इसके खिलाफ कन्हैया के समर्थक हंगामा करने लगे. समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कन्हैया को सभा करने से रोक दिया है. बता दें कि कन्हैया कुमार गुरुवार रात को मोतिहारी में रहे. वहीं, आज वो गोपालगंज में सभा संबोधित करेंगे.

50 हजार लोगों के आने की संभावना
आज के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अबरार सिद्दीकी ने बताया कि यह कार्यक्रम काफी बड़ा होगा. कन्हैया कुमार के संबोधन को सुनने के लिये दूर-दूर से लोग इकट्ठा होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

देखें ये रिपोर्ट

ड्रोन कैमरे से निगरानी
कन्हैया कुमार के आवागमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इंसाफ मंच के जिला सचिव अजातशत्रु ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा प्रशासन की सहायता और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 200 वॉलंटियर विभिन्न जगह तैनात किए जाएंगे.

मिंज स्टेडियम में लगाए जा रहे टेंट

ये भी पढ़ें:31 जनवरी और 1 फरवरी को बंद रहेंगे सभी बैंक, 9 यूनियन रहेंगे हड़ताल पर

Last Updated : Jan 31, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details