गोपालगंज:जिले में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. फिर भी अपराधी बैखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला भोरे थाना क्षेत्र के लाला छापर बाजार की है. यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ रुपये के जेवर और कैश लूटलिए.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए यूपी की तरफ आसानी से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि विजयीपुर थाने के धोबवल पटखौली गांव निवासी दीपक वर्मा लाला छापर बाजार में अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. अन्य दिनों की तरह आज भी वो दुकान पर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. इसी बीच 3 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे और हथियार के बल पर दुकानदार दीपक और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. साथ ही काउंटर का शीशा तोड़कर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए. फिर तिजोरी की चाभी दुकानदार से लेकर उसमें रखे सवा किलो सोना, 45 किलो चांदी और 3 लाख रुपये कैश लूट लिए. हालांकि दिनदहाड़े इस तरह से लूट की घटना और फायरिंग से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्दी ही छापेमारी अभियान चलाकर इन अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.