गोपालगंज: बिहार के जिलों का दौरा कर रहे जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन (MP Dr. Alok Kumar Suman) के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाना है. इसके साथ ही जदयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भी जदयू पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'
उन्होंने कहा कि यूपी में जदयू की प्राथमिकता होगी कि वह एनडीए (NDA) गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. अगर एनडीए के साथ बातचीत नहीं बनती है तो जदयू यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ सकती (JDU will Fight Alone in UP) है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का फैक्टर यूपी के पूर्वांचल के जिलों, जो बिहार सीमा से सटे हैं, वहां ज्यादा है. इसकी वजह से जदयू का इन जिलों में अच्छा खासा प्रभाव होगा.
एक सवाल के जवाब में उपेंद्र ने कहा कि उनके संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है. यह सिर्फ मीडिया की बातें हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्हें पार्टी में कोई दरकिनार नहीं किया गया है बल्कि वे एक कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की सेवा करते रहेंगे. सारण प्रमंडल के सभी जिलों की यात्रा के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे वैशाली होते हुए पटना चले जाएंगे. इस तरह से उनके 22 जिलों का यात्रा संपन्न हो जाएगा.