बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र में जाएंगे- अमरेंद्र पांडेय - जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय

जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्यों के नाम पर वो जनता के बीच जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और उन्हीं कार्यों के नाम पर वे जनता से समर्थन की अपील करेंगे.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 29, 2020, 7:19 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर की. इस बैठक में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्यों के नाम पर वो जनता के बीच जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और उन्हीं कार्यों के नाम पर वे जनता से समर्थन की अपील करेंगे.

उम्मीदवारों ने जनसंपर्क किया तेज
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फुका जा चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने की के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है. इसी क्रम में कुचायकोट विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के वर्तमान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडे ने क्षेत्र के सेमरा बाजार में समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया.

चुनाव के मद्देनजर की गई बैठक
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर यह बैठक रखी गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों तक सरकार के किए विकास कार्यों को बताने एवं समझाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं इस दौरान उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था. सभी कार्यकर्ता एवं समर्थक काफी जोशो खरोश में दिख रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details