गोपालगंज:जिले में जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कृषि बिल के राज्यसभा में पारित होने के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही पारित बिल को किसान विरोधी बिल बताया.
गोपालगंज: कृषि बिल के विरोध में उतरे JAP कार्यकर्ता, किया PM का पुतला दहन
कृषि बिल को लेकर सदन में हुआ विरोध गोपालगंज की सड़कों पर भी दिखा. दर्जनों की संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल, रविवार को राज्यसभा में हो-हंगामा के बीच कृषि बिल पारित किया गया. पारित बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए सदन में हंगामा किया. सदन का विरोध सड़कों पर भी गूंजने लगा है.
क्या है बिल ?
राज्यसभा मे पेश कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आश्वासन, कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित होने के बाद विभिन्न पार्टियों के अलावे जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मौनिया चौक पहुंचा. जहां इस बिल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.