कैदी ने निगली इंजेक्शन की फाइल
गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के मंडल कारागार में बंद कैदी ने गुरुवार की देर शाम इंजेक्शन की फाइल को निगल गया (Prisoner swallows injection File In Gopalganj ). जिसके बाद कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत बिगड़ता देख जेल कर्मियों ने उसे तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल कैदी वार्ड में उसका ईलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में कैदी ने निगला मोबाइल, स्थिति बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती
कैदी ने निगली इंजेक्शन की फाइल: बताया जाता है की बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी कैदी को बरौली थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसी बीच गुरुवार की शाम इंजेक्शन की फाइल को कूटकर उसे निगल लिया. इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगी. तबीयत बिगड़ने की भनक लगते ही जेल प्रशासन ने उसे तत्काल जेल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने कैदी का प्राथमिक उपचार कर उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया और उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है. इस संदर्भ में कैदी ने बताया की उसे आर्म्स एक्ट में फंसा दिया गया था. वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. इससे आजिज आकर इंजेक्शन की फाइल को निगल गया. वही इस घटना के संदर्भ में जेल अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की जेल में बंद कैदी ने दवा की शीशी को खा लिया है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भेजा गया था. एक्स-रे में शीशी क्लियर नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.