बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में आईटी मंत्री ने कहा, संविधान खत्म करने की हो रही साजिश

बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी नजर है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बिहार में पहला चुनाव हो रहा है. बीजेपी और महागठबंधन के लिए यह (Election challenge for BJP and Mahagathbandhan) चुनाव चुनौती है. महागठबंधन प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के चुनावी प्रचार में गोपालगंज पहुंचे सूबे के आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला करते हुए कई आरोप लगाए. पढ़िये विस्तार से.

महागठबंधन प्रत्याशी
महागठबंधन प्रत्याशी

By

Published : Oct 24, 2022, 4:48 PM IST

गोपालगंजः बिहार विधानसभा (Bihar assembly by election) की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी नजर है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बिहार में पहला चुनाव हो रहा है. बीजेपी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव चुनौती है. महागठबंधन प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के चुनावी प्रचार में गोपालगंज पहुंचे सूबे के आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला करते हुए कई आरोप लगाए. कहा- संविधान को खत्म करने की हो रही है साजिश.

ये भी पढ़ें : महागठबंधन के बड़े नेता चुनाव प्रचार से दूर, BJP का तंज- 'घटक दल हराना चाहते हैं RJD उम्मीदवार'

मोहन प्रसाद गुप्ता पूरा जनसमर्थन मिल रहा है:सूबे के आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि मोहन प्रसाद गुप्ता की साफ-सुथरी छवि है. इन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. बीजेपी वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है. उनके नेता बिहार के लोगों के साथ गोपालगंज की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि उनके प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता साफ सुथरा छवि के नेता हैं. वैश्य समाज से आते हैं. व्यवसाई वर्ग से हैं. जिसके कारण उपचुनाव में उन्हें पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. दरअसल बिहार विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. लागातार विभिन्न पार्टी के नेताओ का तूफानी दौरा जारी है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला है. सभी नेता अपने अपने प्रत्याशी के जीत के दावे पेश कर रहे हैं.

झूठा आरोप लगाया गया है:आईटी मंत्री ने कहा कि सभी वर्गों से हमारी बात हुई है. हमने महसूस किया है कि तमाम वर्गों के लोग महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में खड़े हैं. यह दावे के साथ कह रहा हूं कि इस बार मोहन प्रसाद गुप्ता भारी मतों से विजयी होंगे. उन्होंने मोहन प्रसाद गुप्ता पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. जनता द्वारा कोई आरोप अभी तक नहीं लगाया गया है. झूठा आरोप लगाया गया है.

लोकतंत्र पर हो रहा है हमला :असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव में इंट्री के बारे में आईटी मंत्री ने कहा कि कोई बदलाव नहीं. कोई किसी का नेता नहीं है जो जिस के दुख सुख में रहते हैं. जो जिसकी बात करते हैं उन्हें जनता का समर्थन मिलता है. किसी खास वर्ग के नेता हो जाने से समाज और देश नहीं चलता सभी का अधिकार है मत देने का. उन्होंने कहा कि साजिश हो रही है, लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, संविधान को खत्म करने की. गोपालगंज का अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कभी कहीं इधर उधर नहीं होगा.

"लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, संविधान को खत्म करने की. गोपालगंज का अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कभी कहीं इधर उधर नहीं होगा. बीजेपी वोटो का ध्रुवीकरण करना चाहती है. तमाम वर्गों के लोग महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में खड़ी है.मोहन प्रसाद गुप्ता भारी मतों से विजयी होंगे."- इसराइल मंसूरी, आईटी मंत्री



ये भी पढ़ें : मोकामा पक्का लेकिन गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की सीट पर JDU-RJD में फंसा पेंच

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details