बिहार

bihar

ETV Bharat / state

National Film Awards 2023: 'आज बाबू जी होते तो बड़े प्रसन्न होते'...'मिमी' के लिए अवार्ड मिलने पर पंकज त्रिपाठी - Gopalganj News

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. खास बातचीत में उन्होंने पिता जी के निधन पर दुख जताया. कहा कि आज बाबू जी होते तो बड़ी खुश होते. पढ़ें पूरी खबर...

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 8:41 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी

गोपालगंजः 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के विजेता की घोषणा हो गई. इस बार फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है, वहीं बिहार के गोपालगंज के पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. हालांकि 21 अगस्त को पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है, पिता के श्राद्ध कर्म के लिए अपने पैतृक गांव बिहार के गोपालगंज में हैं.

यह भी पढ़ेंःOMG 2 एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन, गम में डूबा परिवार

पिता के निधन से दुखी हैं पंकजः फिल्म मिमी के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिलने पर पंकज त्रिपाठी खुश तो हुए, लेकिन वे पिताजी के निधन से काफी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि 'आज अगर बाबू जी होते तो बड़ी खुश होते'. पंकज त्रिपाठी के खास बातचीत के दौरान उनके बड़े भाई विजेंद्र नाथ तिवारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस अवार्ड के लिए खुशी जताई.

"हमारे परिवार के लिए अभी दुखद छन है. पिता जी का निधन हो गया है, पर यही जीवन का चक्र है. आज बाबू जी होते तो बड़ी प्रसन्न होते. पिछली बार फिल्म 'न्यूटॉन' के लिए अवार्ड मिला था तो बहुत खुश हुए थे. ये सभी अवार्ड मेरे पिता जी को समर्पित है."-पंकज त्रिपाठी, बॉलीवुड अभिनेता

पंकज त्रिपाठी के बड़े भाई विजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि'अवार्ड मिलने से खुशी है. गम के बाद खुशी आती है. छोटे भाई को पुरस्कार मिला है. ये पिताजी के पुण्यस्मृति में समर्पित है.'

फैमली ड्रामा फिल्म है मिमीः मिमी एक फैमली ड्रामा फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन एक सरोगेसी मदर का अभिनय किया, वहीं पंकज त्रिपाठी का भी इस फिल्म में शानदार अभिनय है. इसमें वे कृति सेनन के मदद करते नजर आते हैं. इस फिल्म को सभी लोगों ने काफी सराहा है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में कृति सेनन को 'मिमी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी', अल्लू अर्जन को 'पुष्पा द राइज', विक्की कौशल को 'सरदार उधम' और आरआरआर को अवार्ड मिला है.

OMG 2 में मचा रहे धमालः बता दें कि पंकज त्रिपाठी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. NSD में नाट्य की पढ़ाई करने वाले पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है. मिर्जापुर वेब सीरीज (mirzapur web series) में कालीन भईया का किरदान से उन्होंने बॉवीवुड जगत में धमाल मचा दी. इससे पहले वे गैंग ऑफ वासेपुर में भी शानदार अभिनय किया था. हाल में इनकी फिल्म OMG 2 देशभर के सिनेमा घरों में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details