बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः 'बड़ी सोच, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं' - kbc winner from bihar

रंजीत कुमार पेशे से बिजली मिस्त्री हैं. केबीसी में जाने के लिए 2001 से ही कोशिश कर रहे थे. 2018 के ऑडिशन में गए थे लेकिन हॉट सीट पर 2019 में बैठे और 25 लाख रुपये जीते हैं.

गोपालगंज

By

Published : Sep 21, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 9:34 AM IST

गोपालगंजः कहते हैं अगर सच्ची लगन से किसी काम में जुटा जाए तो कुछ भी असंभव नहीं. इसे एक बार फिर साबित कर दिखाया है जिले के कुचायकोट प्रखंड स्थित खजूरी गांव निवासी 42 वर्षीय रंजीत कुमार ने. बिजली मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत ने केबीसी-11 में 25 लाख रुपये जीते हैं. 18 साल के अथक प्रयास के बाद ये केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे.

KBC विजेता रंजीत कुमार से खास बातचीत

'इरादा पक्का होना चाहिए'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रंजीत ने कहा कि बड़ी सोच, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. 2001 से ही मैं कोशिश कर रहा था. केबीसी देखकर इसकी तैयारी करता था. इसका हर एपिसोड देखता था. 2018 के ऑडिशन में गया था लेकिन तब हॉट सीट पर नहीं पहुंच सका था. फिर 2019 में मौका मिला और हॉट सीट तक भी पहुंचा.

KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ रंजीत कुमीर

'बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च'
रंजीत ने बताया कि केबीसी से जीते 25 लाख रुपये को मैं बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करूंगा. उन्होंने कहा कि जो भी पढ़े लिखे हैं उन्हें कोशिश करनी चाहिए. केबीसी में उम्र की बाध्यता नहीं रखी है. हर किसी को 24 घंटे ही मिले हैं. समय का सदुपयोग कर हम कहीं भी पहुंचा जा सकता है. शरीर को दो तरह की खुराक चाहिए होती है. एक पेट भरने के लिए दूसरा दिमाग को सक्रीय रखने के लिए, दिमाग के सक्रीय रखने के लिए पत्र-पत्रिका, किताब और अखबार से अच्छा खुराक कुछ भी नहीं है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details