गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में अपराध रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियो ने नशा के सेवन कर रहे एक नशेड़ी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसे थूक चटवा कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की हिदायत (Inhuman Act With Young Man In Gopalganj) दी. वहीं नशेड़ी ने थूक चाट कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की बात कही. इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई.
पढ़ें-VIDEO: ये हैं बेगूसराय के 'तालिबानी', पहले गन पॉइंट पर किया नंगा... फिर थूक चटवाकर पीटा
" एक महिला के द्वारा बताया गया कि एक युवक नशा कर रहा है, जिसके बाद मैंने मौके पर पहुंच कर नशेड़ी को पकड़ लिया गया. सदर अस्पताल में बाइक की चोर और नशेड़ियों को पकड़ कर सख्त से सख्त बल प्रयोग कर उसे भगाया जा रहा है ताकि बाइक चोरी किं घटना ना हो. इसके अलावे नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जाती है. अक्सर ये नशेड़ी इमरजेंसी वार्ड में घुस कर मरीजो के समान की चोरी करते हैं. सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस लिए थूक चटवाया गया ताकि वह दुबारा यहां न आये."-सुरक्षा कर्मी