बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी होते ही क्रिकेटर मुकेश कुमार को बड़ा तोहफा, टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयनित होने पर परिवार में हर्ष - Bihar News

Indian Cricketer Mukesh Kumar: भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार का टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयन हुआ है. एक बार फिर मुकेश कुमार अपनी शानदारी पारी के साथ मैदान में इतिहास रचेंगे. बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार दो दिन पहले ही शादी की है. पढ़ें पूरी खूबर.

भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार
भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 5:11 PM IST

भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के परिजन

गोपालगंजः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का चयन टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए हुआ है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुकेश को तीनों फॉर्मेट में मैच खेलने के लिए चयन किया है. 30 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग टीम का अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें मुकेश भी शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका में खेलेंगे मुकेश कुमारः मुकेश की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीसीसीआई ने कुल 32 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें केवल 3 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जो तीनों फॉर्मेट साउथ अफ्रीका में भारती टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. तीन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार हैं.

IPL ने 5 करोड़ में खरीदा थाः क्रिकेटर मुकेश कुमार ने इसी साल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. मुकेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में काफी बेहतर साबित हुए थे. इससे पहले भी कई उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सबसे बड़ी उपलब्धि IPL में हासिल किए. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को आईपीएल में खेलने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे.

28 नवंबर को हुई शादीः मुकेश कुमार मूल रूप से गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव निवासी हैं, हाल में उन्होंने अपनी करीबी दोस्त दिव्या सिंह से शादी की है. 28 नवंबर की रात दिव्या सिंह से साथ फेरा लिए. 4 दिसंबर की रात रिसेप्शन पार्टी होगी. इसी बीच टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयनित होने की खबर आने से परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल है. मुकेश के बड़े भाई ने बताया कि इस खबर से घर के लोग काफी खुश हैं.

"ओवर ऑल देखे तो उनके लिए अचीवमेंट है. देश के लिए समर्पित हैं. शादी के बाद घर में बच्ची(बहू) आई है, वह लक्ष्मी है. घर में तरक्की हो रही है. बहुत अच्छा लग रहा है. हम देशवासियों के लिए बहुत अच्छी बात है कि एक लड़का जो गांव से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है."-संचेत कुमार, बड़ा भाई

बिहार के खिलाड़ियों के लिए इंस्पिरेशनः भांजा मयंक सिंह ने बताया कि मेरे मामा इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. इंसान के जीवन का एक बड़ा सपना होता है कि अपने देश को रिप्रेजेंट करें. इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकता. अभी साउथ अफ्रीका जा रहे हैं. देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. बिहार के क्रिकेटरों के लिए गौरव की बात है. मामा इन खिलाड़ियों के लिए इंस्पिरेशन हैं.

ये भी पढ़ेंः

मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ लिए सात फेरे, टी20 सीरीज से ब्रेक लेकर पहुंचे थे भारतीय क्रिकेटर,देखें तस्वीरें

गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की 4 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी, जुटेंगे कई सिलेब्रिटीज

Mukesh Kumar : जिन्हें IPL ने बना दिया करोड़पति, मां से मिलने गोपालगंज पहुंचे मुकेश कुमार.. देखें VIDEO

बिहार के लाल मुकेश का इंडिया क्रिकेट टीम A में हुआ सेलेक्शन, आज न्यूजीलैंड में मचाएंगे धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details