बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दाहा नदी के जलस्तर में वृद्धि से दर्जनों घर पर कटाव का खतरा - कटाव का खतरा

जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत नारा पट्टी गांव में दहा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जनों घर कटाव की कगार पर है. नदी की तेज धार से मिट्टी के कटाव के कारण कभी भी घरों के ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jul 16, 2020, 10:52 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के नारा पट्टी गांव में दाहा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दर्जनों घरों पर बाढ़ से कटाव का खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक आवेदन देकर गुहार लगा चुके है. लेकन सभी जगहों से सिर्फ आस्वासन ही मिल है.

दहा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जनों घर कटाव की कगार पर है. नदी की तेज धार से मिट्टी के कटाव के कारण कभी भी घरों के ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है. वहीं कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी से लेकर बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी तक आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. स्थानीय विधायक से जब सहायता मांगी गई तो उन्होंने जिलाधिकारी से मिलने की बात कही.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई पहल
ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद नाम मात्र का काम किया गया. बीडिओ ने मुखिया से कह कर थोड़ी मिट्टी डलवाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. पानी का बहाव के कारण मिट्टी कटाव हो रहा है. जिसके बाद ऊपर से मिट्टी धंस जा रही है. हम लोग डर के जीने को मजबूर हैं. पूरी रात जागकर बितानी पड़ती है. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि बच्चे बूढ़े फिसल कर नदी में अक्सर गिर जाते हैं. जिला प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details