गोपालगंज: जिले के हथुआ प्रखंड के नारा पट्टी में दहा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नदी के जलस्तर में बढोतरी से पक्की सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं. इसके साथ ही 12 से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आला अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
गोपालगंज: दाहा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से घरों तक बढ़ा कटाव का खतरा - दाहा नदी का जलस्तर बढ़ा
गोपालगंज में स्थित दहा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़कें ध्वस्त हो जाती हैं और साथ ही पानी घरों तक पहुंचने लगता है.
नदी का बढ़ रहा जलस्तर
जिले में एक बार फिर से लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी के साथ-साथ सहयोगी नदियों का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिले के हथुआ प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दाहा नदी के जलस्तर बढ़ने से सीमावर्ती गांवो में भी कटाव बढ़ने लगा है. नारा पट्टी गांव में कटाव होने से सड़कें टूट गई हैं. इसके साथ ही धीरे-धीरे कटाव घरों तक पहुंचने लगा है. जिसकी वजह से ग्रामीण सहमे हुए हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय विधायक से गुहार लगा चुके हैं.
जान का बना रहता है खतरा
नदी के जलस्तर बढ़ने की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक आवेदन दे चुके है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. जमीनी स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. वहीं कुछ लोगो का यहां तक कहना है कि आए दिन बच्चे और बुजुर्ग फिसल कर नदी में चले जाते हैं, जिससे हमेशा जान का खतरा बना रहता है. अब देखना होगा कि कब तक जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को सुन पाते हैं.