गोपालगंज: जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इससे नदियां और तालाबों में पानी भरा हुआ दिख रहा है. वहीं, चापाकल जो पहले सूख जाते थे, वो इस साल खूब पानी दे रहा है. ऐसे में जिले के लोगों को जल संकट की समस्याओं से इस साल निजात मिल गई है.
एकतरफ लॉकडाउन की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई, तो दूसरी ओर इससे कुछ फायदे भी हुए हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल के नदियों में जल स्तर बढ़ा है. शुद्ध हवा मिल रही है और अच्छी बारिश भी हुई है. जलस्तर में 12 से 15 फिट की वृद्धि हुई है. सांख्यिकी विभाग के माने तो 5 साल के बाद इस साल 36.0 एमएम मतलब 555 प्रतिशत बारिश हुई है, जबकि पिछले साल पूरे मार्च महीने में महज 3.0 एमएम बारिश हुई थी. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिक मात्रा में बारिश होने से इस साल कृषि सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी नहीं होगी. पिछले साल मई माह में पानी का जलस्तर 18 से 20 फीट नीचे चला गया था. चापाकल और तालाब के सूखने से लोग परेशान थे.
इस साल हुई अच्छी बारिश
इस साल जनवरी के बाद हर महीने बारिश होती रही. इस वजह से अभी तक पानी की समस्या सामने नहीं आई है. मई माह में अच्छी बारिश हुई है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वाटर हार्वेस्टिंग की वजह से ग्राउंड लेवल में भी सुधार हुआ है. हर साल कम बारिश से गंडक नदी के किनारे जिले के पांच प्रखंड के लगभग 500 गांव में नदी का जलस्तर सूख जाता था, जिससे सरकारी, निजी चापाकल ट्यूबेल, समर पंप, बोरिंग और तालाब के पानी का जलस्तर 18 से 20 फीट और बाकी प्रखंडों में 20 से 25 जल स्तर नीचे चला जाता था. लेकिन इस साल पीएचईडी विभाग वाटर लेवल को लेकर खुश दिख रहा है.
'पानी की परेशानी नहीं होगी'