गोपालगंज: गोपालगंज में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने नये साल में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का आश्वासन दिया है. इससे पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष है. दरअसल वे रविवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के थावे प्रखंड के सुरधुर टोला गांव में पूर्व जिला परिषद व कांग्रेसी नेता स्व राजा राम मांझी के प्रतिमा का अनावरण किया और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की.
गोपालगंज पहुंचे पंचायती राज मंत्री:पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय काफी कम है. उनकी जिम्मेदारियों के अनुरूप के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है. जो उनकी जिम्मेदारी है उसके अनुसार वेतनमान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार करेगी और इसे मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, और जिला परिषद के स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
दलितों के मसीहा थे स्व राजाराम मांझी :उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को ग्राम स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में उनका मानदेय उनके कार्यों के अनुरूप होना चाहिए. मंत्री ने कहा की स्व राजाराम मांझी जिला परिषद पद पर रहते हुए क्षेत्र के कार्यों में अपनी योगदान दिया साथ ही वे दलितों के मसीहा थे. उन्होंने लोकहित में कई कार्य किये हैं.