गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के (Crime In Gopalganj) बरौली थाना क्षेत्र के सूरवल गांव में रविवार को एक महिला को उसके ससुरालवालों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद जान मारने की नीयत से उसे जहर पिला ( Feed Poison To woman In Barauli ) दिया गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: मुजफ्फरपुर में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जख्मी महिला बरौली थाना क्षेत्र के सूरवल गांव निवासी साबिर हुसैन की पत्नी रबेया खातून के पति अबू धाबी में रहकर काम करते हैं. वहीं महिला अपने दो साल के एक बेटी के साथ ससुराल में रहती है. जबकि उसकी एक और 17 वर्षीय बेटी अपने मामा के घर सिवान जिले के कोल्हुआ कुरमटोला में रहती है. महिला ने अपने सास जोहरा खातून, ससुर रोहस्तम हुसैन देवर जावेद व देवरानी पर मारपीट का आरोप लगाया है.