बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Durga Visarjan 2023: गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, नम हुईं श्रद्धालुओं की आंखें - etv bharat bihar

गोपालगंज में भी दुर्गा मां समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन (Immersion Of Maa Durga Idol In Gopalganj) किया गया. इस दौरान भक्तों की आंखें नम हो गईं. विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थीं, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी

गोपालगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन
गोपालगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 7:45 PM IST

गोपालगंज:शहर के तुरकहां स्थिति नहर में दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. असत्य पर सत्य की जीत के साथ दशहरा का पर्व संपन्न हो गया है. विजयादशमी के दिन देशभर में मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में भी मां को विदाई दी गई.

पढ़ें- Durga Visarjan 2023: पटना में कृत्रिम तालाबों में किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

गोपालगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन: इस दौरान भक्तों की आंखें नम थीं. भक्तों ने जय माता दी के जयकारे के साथ अगले साल फिर आने का न्योता देकर मां को विदा किया. शहर के करीब बहने वाले तुरकाहां नहर में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

गोपालगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

तुरकहां स्थिति नहर में विसर्जन:बता दें कि बुधवार की सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा. नगर और जादोपुर थाना द्वारा विभिन्न घाटों पर 30 प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के पूजा पंडालों से निकाली गई प्रतिमा विभिन्न मार्गो द्वारा तुरकहां नहर पहुंची और नहर में प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया.

दुर्गा उत्सव समितियों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

मेले जैसा दिखा माहौल:मां की प्रतिमाओं को विसर्जन करने के दौरान घाट सहित शहर के विभिन्न जगहों पर मेले जैसा माहौल रहा. वहीं सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी. सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर थानाध्यक्ष खुद निगरानी कर रहे थे. बता दें कि नवरात्रि के नौ दिनों तक श्रद्धालुओं ने अपनी शक्ति के अनुसार मां आदिशक्ति की आराधना की और तरह- तरह से उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसमे बाद भक्तों ने माता रानी को नम आंखों से विदाई दी.

भक्तों ने लगाए मां दुर्गा के जयकारे:सुबह से ही दुर्गा प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ विसर्जन के लिए ले जाया गया. इस बार जिले भर में नवरात्रि महोत्सव को बड़े उत्साह मनाया गया. मां दुर्गा की विसर्जन के लिए दुर्गा उत्सव समितियों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली. मां दुर्गा की जयकारे और ढोल ढमाकों की गूंज के साथ श्रद्धा और भक्ति के माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details