बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेना की फर्जी ID के साथ तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की विदेशी शराब बरामद - शराब

5 लाख की शराब के साथ पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से सेना का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही है.

बरामद शराब

By

Published : Sep 8, 2019, 11:05 PM IST

गोपालगंज:जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेना की फर्जी आईडी कार्ड के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पांच लाख रुपये की शराब बरामद की है. विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दोनों तस्कर खुद को एक-दूसरे का रिश्तेदार बता रहे हैं.

गिरफ्तार तस्कर शिव शंकर राय अपने बहनोई के साथ फर्जी आईडी कार्ड पर शराब की तस्करी करता है. दोनों गोपालगंज के रहने वाले हैं. गिरफ्तार शिव शंकर राय ने बताया कि उसका बहनोई भोपाल में सूबेदार है और वह पहली बार ही इस शराब को लाने गया था. उसने इससे पहले शराब की तस्करी से इनकार कर दिया है.

बरामद शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर

उत्पाद विभाग ने जब्त की शराब
वहीं, भोपाल से शराब लाने वाले ड्राइवर ने बताया कि वो शिव शंकर के कहने पर शराब की तस्करी कर रहा है. वह पहली बार ही इस खेप को लाया है. पुलिस और उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि बंजारी चौक से तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details