गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज ( Gopalganj ) में दो दिन पहले विवाहिता की मौत ने अब हत्या ( Murder ) का रूप ले लिया है. मृत महिला के परिजनों ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर का है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में दहेज के लिए हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब
दरअसल, 12 सितंबर को अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 में 28 वर्षीय बबली पाठक की मौत हो गई थी. विवाहिता के ससुराल वालों ने नशेड़ी पति से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही थी, लेकिन आत्महत्या का ये मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है. जानकारी मिलने के बाद मृत महिला का भाई मुंबई से 2 दिनों बाद गोपालगंज पहुंचा, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बताया जाता है कि मृतका बबली पाठक के पति राजीव रंजन पाठक को सालों से नशे की लत है. उसने नशे की लत में अपनी पत्नी के सभी गहने बेच दिए और पत्नी के पास रखे सभी पैसे स्मैक पीने में उड़ा दिए. मृतका के भाई दीपक ठाकुर की माने तो उन्होंने अपनी बहन की शादी 2018 में की थी. शादी के बाद से ही उनकी बहन के साथ मारपीट करता था.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या
''दहेज के लिए मायके से और पैसे मंगाने का दबाव डाला जाता था. सोमवार को भी मेरी बहन के साथ उसके पति, ससुर और घर के लोगों के द्वारा मारपीट की गई. मारपीट के बाद उसे फांसी से लटका दिया गया. दहेज के लिए मेरी बहन की निर्मम हत्या कर दी गई. राजीव रंजन पाठक 2011 से ही स्मैक लेता था. हमें गुमराह कर गलत तरीके से शादी करवायी गयी थी.''- दीपक ठाकुर, मृतका का भाई
उन्होंने कहा कि हत्या से पहले भी वो अपनी बहन से मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान घर के तीन लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. बाद में हमें उसकी मौत की सूचना दी गई. बहरहाल, मृत महिला के भाई ने नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कस्टडी में ही आरोपी पति ने मृत महिला का अंतिम संस्कार किया.
हालांकि, 2 दिन पहले ही मृतका बबली पाठक के ससुराल वालों ने आरोप लगाया था कि मृतका बबली पाठक ने खुद फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया है, लेकिन मायके वालों के इस बयान के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पूरे मामले में नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर चार लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगह छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.